अगर आप प्रोफेशनल कोर्स के फाइनल ईयर में हैं, तो जॉब प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों को इंप्रेस करने का प्रभावी तरीका जानना जरूरी है। इस बारे में बता रहे हैं अरुण श्रीवास्तव..
मध्य प्रदेश में विदिशा के रहने वाले 22 वर्षीय स्वप्निल जैन का नाम हाल ही में युवाओं के बीच तब चर्चा में आ गया, जब ट्विटर की तरफ से उन्हें 70 लाख रुपये सालाना का जॉब ऑफर मिला। इस खबर से करियर की राह पर आगे बढ़ने को तत्पर काबिल भारतीय युवाओं का उत्साह और बढ़ा दिया। हालांकि आईआईटी दिल्ली के ग्रेजुएट स्वप्निल को इतना बिग पैकेज हासिल करने के लिए सात दौर तक चले ऑनलाइन इंटरव्यू को फेस करना पड़ा। इसमें से पहला इंटरव्यू मई के आखिर में हुआ था, जो 45 से 50 मिनट तक चला। इस दौरान वे थोड़े नर्वस भी थे। सैनफ्रांसिस्को से वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए लिए गए इस टेक्निकल इंटरव्यू के बाद दिल्ली स्थित कंपनी के भारतीय प्रबंधकों द्वारा इंटरव्यू लिए गए।
खास तैयारी: स्वप्निल अपनी इस कामयाबी के बारे में बताते हुए कहते हैं आप जो करना चाहते हैं, उस पर नियमित रूप से काम करना और अनुकूलता बनाए रखना ही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। वह यह भी कहते हैं कि एक छोटे से शहर से होने के कारण एक समय आईआईटी में एडमिशन लेना ही उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। मार्गदर्शन करने वाला भी कोई नहीं था। लेकिन अपनी लगन और सही दिशा में मेहनत की बदौलत आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाबी मिली है। आईआईटी से ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने ट्विटर में अप्लाई किया था। 30 अन्य आवेदकों के बीच से उन्हें चुना गया। हालांकि उन्होंने इसके लिए विशेष तैयारी की थी। उन्होंने अल्गोरिथमिक, कोडिंग और प्रोग्रामिंग पर खास तौर पर फोकस किया।
सुनें दस्तक इन दिनों तमाम टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सो के सेमेस्टर एग्जाम तकरीबन समाप्त हो गए हैं। फाइनल ईयर का एग्जाम देने वाले और इस साल फाइनल ईयर में पहुंचने वाले दोनों तरह के स्टूडेंट्स के मन में भावी प्लेसमेंट को लेकर तमाम आशाएं-आशंकाएं उमड़ घुमड़ रही होंगी। स्वप्निल जैसे युवाओं को मिलने वाले ऑफर उनका उत्साह भी बढ़ा रहे हैं। लेकिन यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने कैम्पस में जॉब प्लेसमेंट के लिए आ रही कंपनियों की दस्तक पर ध्यान दें, होमवर्क करके उनकी जरूरतें समझें। इतना ही नहीं, अगर आप देश और दुनिया की किसी और नामी-गिरामी कंपनी में आवेदन करना चाहते हैं, तो उस सूरत में भी ऐसा होमवर्क आपके काफी काम आ सकता है। खुद को तराशें ध्यान रखें, आप जो भी प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं या कर चुके हैं, जॉब पाने के लिए सिर्फ वही काफी नहीं है। अगर आपने आखिरी साल का इम्तिहान दिया है, तो देर किए बिना अपने प्रोफाइल से संबंधित जरूरी प्रैक्टिकल बातों पर ध्यान दें।
खुद को उसके अनुरूप जमकर तराशें। ग्लोबल मार्केट की डिमांड को जानें-समझें और उसके मुताबिक यह भी देखें कि आज कंपनियां आपसे क्या अपेक्षा करती हैं, अगर वे आपको सलेक्ट करती हैं तो आप बिना कोई ट्रेनिंग लिए उनके कितने काम आ सकते हैं। आमतौर पर विभिन्न दौर के इंटरव्यू के दौरान कंपनियां यही जानने की कोशिश करती हैं कि जिसे वे लेने जा रही हैं, वह उनके लिए कितना उपयोगी हो सकता है। उपयोगिता के आधार पर ही वे आपका मूल्यांकन करती हैं और आपका पैकेज तय करती हैं। ऐसे में जाहिर है आप उनके लिए जितने ज्यादा काम के या मल्टीटास्कर होंगे, वे आपको उतना ही ऊंचा ऑफर देंगी।
कैसे करें तैयारी आप जिस भी फील्ड में जाना चाहते हैं, सबसे पहले उससे जुड़ी वर्तमान अपेक्षाओं को जानने की कोशिश करें। इसके लिए आप अपने सीनियर्स और कंपनी की वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं। इसके बाद खुद को विभिन्न चरणों में उसके मुताबिक ढालें। इस दौरान अगर कोई नई चीज सीखनी-जाननी हो, तो उससे भी परहेज न करें। क्योंकि यह आपके प्रोफाइल को समृद्ध करेगा। इस प्रक्रिया में अपने कोर्स की उन बातों को भी रिवाइज करते रहें, जिनसे इंटरव्यू में सवाल पूछे जा सकते हैं। सीखें सॉफ्ट स्किल चूंकि आज के समय में ज्यादातर इंटरव्यू वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए या फोन पर लिए जाते हैं, इसलिए पढ़ाई में पारंगत होने के साथ आपको बातचीत की कला में भी माहिर होना चाहिए। यदि आपको इस बात की आशंका है कि विषय का गहरा ज्ञान होने के बावजूद आप अपनी बात ठीक से प्रेजेंट नहीं कर पाते, तो घबराएं नहीं। कुछ समय की कोशिश से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप अपने दोस्तों का ग्रुप बनाएं और उनके साथ नियमित रूप से डिस्कशन करें। कुछ समय बाद मॉक इंटरव्यू के सेशन भी करें। अगर धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में परेशानी है, तो कुछ समय के लिए कोई अच्छा स्पीकिंग स्कूल भी ज्वाइन कर सकते हैं। हां, इन सबके साथ अपने ग्रुप के बीच ज्यादा से ज्यादा चर्चा करें।
टेक्नोलॉजी को साधें अपने विषय और प्रोफेशन की व्यावहारिक बातों को जानने-समझने के अलावा आज के समय की जरूरत बन गई टेक्नोलॉजी को भी समझें। अगर इसमें कमजोर हैं, तो इसे दूर करें। पढ़ाई और प्रोफेशन के गहन ज्ञान के अलावा हर मामले में स्मार्ट होना आज के समय की जरूरत बन गया है। दूसरों की सफलता व असफलता का अध्ययन कर बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
मध्य प्रदेश में विदिशा के रहने वाले 22 वर्षीय स्वप्निल जैन का नाम हाल ही में युवाओं के बीच तब चर्चा में आ गया, जब ट्विटर की तरफ से उन्हें 70 लाख रुपये सालाना का जॉब ऑफर मिला। इस खबर से करियर की राह पर आगे बढ़ने को तत्पर काबिल भारतीय युवाओं का उत्साह और बढ़ा दिया। हालांकि आईआईटी दिल्ली के ग्रेजुएट स्वप्निल को इतना बिग पैकेज हासिल करने के लिए सात दौर तक चले ऑनलाइन इंटरव्यू को फेस करना पड़ा। इसमें से पहला इंटरव्यू मई के आखिर में हुआ था, जो 45 से 50 मिनट तक चला। इस दौरान वे थोड़े नर्वस भी थे। सैनफ्रांसिस्को से वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए लिए गए इस टेक्निकल इंटरव्यू के बाद दिल्ली स्थित कंपनी के भारतीय प्रबंधकों द्वारा इंटरव्यू लिए गए।
खास तैयारी: स्वप्निल अपनी इस कामयाबी के बारे में बताते हुए कहते हैं आप जो करना चाहते हैं, उस पर नियमित रूप से काम करना और अनुकूलता बनाए रखना ही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। वह यह भी कहते हैं कि एक छोटे से शहर से होने के कारण एक समय आईआईटी में एडमिशन लेना ही उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। मार्गदर्शन करने वाला भी कोई नहीं था। लेकिन अपनी लगन और सही दिशा में मेहनत की बदौलत आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाबी मिली है। आईआईटी से ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने ट्विटर में अप्लाई किया था। 30 अन्य आवेदकों के बीच से उन्हें चुना गया। हालांकि उन्होंने इसके लिए विशेष तैयारी की थी। उन्होंने अल्गोरिथमिक, कोडिंग और प्रोग्रामिंग पर खास तौर पर फोकस किया।
सुनें दस्तक इन दिनों तमाम टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सो के सेमेस्टर एग्जाम तकरीबन समाप्त हो गए हैं। फाइनल ईयर का एग्जाम देने वाले और इस साल फाइनल ईयर में पहुंचने वाले दोनों तरह के स्टूडेंट्स के मन में भावी प्लेसमेंट को लेकर तमाम आशाएं-आशंकाएं उमड़ घुमड़ रही होंगी। स्वप्निल जैसे युवाओं को मिलने वाले ऑफर उनका उत्साह भी बढ़ा रहे हैं। लेकिन यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने कैम्पस में जॉब प्लेसमेंट के लिए आ रही कंपनियों की दस्तक पर ध्यान दें, होमवर्क करके उनकी जरूरतें समझें। इतना ही नहीं, अगर आप देश और दुनिया की किसी और नामी-गिरामी कंपनी में आवेदन करना चाहते हैं, तो उस सूरत में भी ऐसा होमवर्क आपके काफी काम आ सकता है। खुद को तराशें ध्यान रखें, आप जो भी प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं या कर चुके हैं, जॉब पाने के लिए सिर्फ वही काफी नहीं है। अगर आपने आखिरी साल का इम्तिहान दिया है, तो देर किए बिना अपने प्रोफाइल से संबंधित जरूरी प्रैक्टिकल बातों पर ध्यान दें।
खुद को उसके अनुरूप जमकर तराशें। ग्लोबल मार्केट की डिमांड को जानें-समझें और उसके मुताबिक यह भी देखें कि आज कंपनियां आपसे क्या अपेक्षा करती हैं, अगर वे आपको सलेक्ट करती हैं तो आप बिना कोई ट्रेनिंग लिए उनके कितने काम आ सकते हैं। आमतौर पर विभिन्न दौर के इंटरव्यू के दौरान कंपनियां यही जानने की कोशिश करती हैं कि जिसे वे लेने जा रही हैं, वह उनके लिए कितना उपयोगी हो सकता है। उपयोगिता के आधार पर ही वे आपका मूल्यांकन करती हैं और आपका पैकेज तय करती हैं। ऐसे में जाहिर है आप उनके लिए जितने ज्यादा काम के या मल्टीटास्कर होंगे, वे आपको उतना ही ऊंचा ऑफर देंगी।
कैसे करें तैयारी आप जिस भी फील्ड में जाना चाहते हैं, सबसे पहले उससे जुड़ी वर्तमान अपेक्षाओं को जानने की कोशिश करें। इसके लिए आप अपने सीनियर्स और कंपनी की वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं। इसके बाद खुद को विभिन्न चरणों में उसके मुताबिक ढालें। इस दौरान अगर कोई नई चीज सीखनी-जाननी हो, तो उससे भी परहेज न करें। क्योंकि यह आपके प्रोफाइल को समृद्ध करेगा। इस प्रक्रिया में अपने कोर्स की उन बातों को भी रिवाइज करते रहें, जिनसे इंटरव्यू में सवाल पूछे जा सकते हैं। सीखें सॉफ्ट स्किल चूंकि आज के समय में ज्यादातर इंटरव्यू वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए या फोन पर लिए जाते हैं, इसलिए पढ़ाई में पारंगत होने के साथ आपको बातचीत की कला में भी माहिर होना चाहिए। यदि आपको इस बात की आशंका है कि विषय का गहरा ज्ञान होने के बावजूद आप अपनी बात ठीक से प्रेजेंट नहीं कर पाते, तो घबराएं नहीं। कुछ समय की कोशिश से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप अपने दोस्तों का ग्रुप बनाएं और उनके साथ नियमित रूप से डिस्कशन करें। कुछ समय बाद मॉक इंटरव्यू के सेशन भी करें। अगर धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में परेशानी है, तो कुछ समय के लिए कोई अच्छा स्पीकिंग स्कूल भी ज्वाइन कर सकते हैं। हां, इन सबके साथ अपने ग्रुप के बीच ज्यादा से ज्यादा चर्चा करें।
टेक्नोलॉजी को साधें अपने विषय और प्रोफेशन की व्यावहारिक बातों को जानने-समझने के अलावा आज के समय की जरूरत बन गई टेक्नोलॉजी को भी समझें। अगर इसमें कमजोर हैं, तो इसे दूर करें। पढ़ाई और प्रोफेशन के गहन ज्ञान के अलावा हर मामले में स्मार्ट होना आज के समय की जरूरत बन गया है। दूसरों की सफलता व असफलता का अध्ययन कर बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
0 Comments