अमित एक टेलीकॉम कंपनी में एग्जीक्यूटिव है। नोएडा में वह किराए पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। उसकी जिंदगी ठीक-ठाक चल रही थी। उसी समय उसने नोएडा एक्सटेंशन में अफोर्डेबल हाउसिंग का विज्ञापन देखा, जिसमें दावा किया गया था कि पजेशन एक साल में दे दिया जाएगा। अपनी सारी जमा-पूंजी लगाकर उसने एक घर बुक करा लिया और बैंक से लोन लेकर बिल्डर को दे भी दिया। भूमि अधिग्रहण के मामले में कोर्ट ने इस जगह बिल्डरों का काम रुकवा दिया। दो साल हो गए, लेकिन अमित को मकान मिलने की उम्मीद ही नजर नहींआ रही थी। जिस मकान में वह रह रहा था, उसका किराया भी काफी बढ़ गया था और बच्चों की फीस भी, साथ ही उसकी लोन की ईएमआई भी रेट बढ़ने के कारण बढ़ती जा रही थी। अमित के सामने बड़ा आर्थिक संकट आ गया। महंगाई और इस संकट से निकलने के लिए अमित ने समझदारी भरा निर्णय लिया। उसने अपनी जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब का विकल्प ढूंढ़ा, जिससे होने वाली आय से उसकी समस्या कुछ हद तक कम हो गई। सिर्फ आर्थिक संकट ही नहीं, अपनी आय को बढ़ाने के लिए भी आप पार्टटाइम जॉब्स को अपना सकते हैं। इसके लिए गर्मियों का मौसम काफी मुफीद रहता है। आप ज्यादा मेहनत करके ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं। चुनें पार्ट टाइम जॉब पहली प्रक्रिया सही पार्ट टाइम जॉब चुनना है। आप यदि विद्यार्थी हैं, तो गर्मी की छुट्टियों में पूरा समय जॉब को दे सकते हैं, इससे न सिर्फ आपको अच्छी इनकम होगी, बल्कि आपका स्किल डेवलपमेंट भी होगा, जो आपको आगे जॉब हासिल करने में आपकी मदद करेगा। यदि आप कहींपरमानेंट जॉब कर रहे हैं, तो आप ऑफिस टाइम के बाद के या पहले के समय में पार्टटाइम काम कर सकते हैं। पार्टटाइम जॉब चुनने के लिए पहले आपको अपनी स्किल्स को खंगालना होगा कि आपका रुझान किस चीज में है। यदि आप एक्टिव हैं और बोलकर अपनी बात को बेहतर ढंग से समझाने में माहिर हैं, तो विभिन्न कंपनियों के एड कैंपेन में हिस्सा लेकर कमाई कर सकते हैं। सेल्स व मार्केटिंग आपके लिए उपयुक्त है। यदि आपकी किन्हीं दो भाषाओं पर अच्छी पकड़ है, तो आप अनुवाद, दुभाषिया, गाइड आदि का काम कर सकते हैं। वरना सेल्स प्रमोशन, ऐड कैंपेन, टेली-मार्केटिंग, रोड शो, रेस्टोरेंट्स या फास्ट फूड चेन्स, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, शॉपिग मॉल्स, मल्टीप्लेक्स, पेट्रोल पंप, ट्रेड फेयर्स या एग्जीबिशंस, मार्केट रिसर्च या सर्वे, डाटा एंट्री आदि न जाने कितने विकल्प हैं। इतना ही नहीं, यदि आपकी आवाज में मधुरता है और सुनने वालों को आप मंत्रमुग्ध कर देते हैं, तो आप रेडियो जॉकी का पार्टटाइम जॉब भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपको अपनी स्किल को पहचानना होगा। कहां-कहां हैं अवसर विभिन्न कंपनियों को अपने उत्पादों के ऐड कैम्पेन के लिए तमाम लोगों की जरूरत होती है। दिन भर घूम कर प्रचार करने, स्टाल पर खड़े रहकर या फिर सर्वे आदि करने के लिए प्रतिदिन तीन सौ से छह सौ रुपये तक या अधिक दिए जाते हैं। विद्यार्थी गर्मी की छुट्टियों में इन्हें करके अपनी पॉकेटमनी कमा सकते हैं। इसके अलावा आपको पेट्रोल पंप पर भी काम मिल सकता है। आज जगह-जगह फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स खुल गए हैं। इनमें स्मार्ट व पढ़-लिखे युवक-युवतियों की डिमांड होती है। इनमें बड़ी संख्या में पार्ट टाइम नौकरियां दी जाती हैं। इसके अलावा, मार्केट रिसर्च, रोड शो, टेली मार्केटिंग, मॉल्स आदि पर खूब काम होते हैं। रेस्टोरेंट्स में आपको वहां की यूनीफॉर्म पहनकर ग्राहकों का ख्याल रखना होगा। मार्केट रिसर्च में आपको घर-घर घूमकर कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लोगों की राय प्रिंटेड फॉर्म में भरवानी होती है। रोड शो में आपको यूनिफॉर्म पहनकर कंपनी या प्रोडक्ट का बैनर लेकर खड़ा होना होता है या फिर बाइक पर समूह में शहर का चक्कर लगाना होता है। टेली मार्केटिंग में फोन पर लोगों की राय लेनी होती है, जबकि पेट्रोल पंपों पर गाडि़यों में ईधन भरने का काम आप कर सकते हैं। यदि आप अंग्रेजी के साथ-साथ किसी अन्य भाषा में पकड़ रखते हैं, तो अनुवाद का काम पार्ट टाइम में कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रकाशन संस्थानों से संपर्क करना होगा, जहां 100 से 200 रुपये प्रति पेज के हिसाब से कमाई कर सकते हैं। एजेंसियां देती हैं काम आज पार्ट टाइम काम के रूप में ढेरों काम बाजार में मौजूद हैं, जिन्हें तलाशने के लिए आप एजेंसियों से संपर्क कर सकते हैं। तमाम कंपनियां ऐसे कार्यो के लिए इवेंट मैनेजमेंट, सर्वे या प्लेसमेंट एजेंसियों की मदद लेती हैं। ये एजेंसियां ही पार्ट टाइम जॉब के लिए युवा लड़के-लड़कियों की व्यवस्था करती हैं। कंपनियां इन कामों के लिए फुलटाइम कर्मचारी रखने की बजाय थोड़े समय के लिए लोगों को हायर करती है, क्योंकि कई काम पूरे साल की बजाय कुछ समय के लिए ही होते हैं। पैसा भी, स्किल डेवलपमेंट भी पार्ट टाइम जॉब आपको सिर्फ पैसा ही नहीं देता, इसका परोक्ष फायदा भी होता है। आप इससे अनुभव हासिल करते हैं और आपकी स्किल का विकास होता है। पार्ट टाइम जॉब के दौरान आमतौर पर डेली बेसिस पर वेतन दिया जाता है, जो तीन सौ से लेकर छह सौ रुपये प्रतिदिन तक होता है। ट्रेड फेयर आदि में यह रकम दो-तीन गुनी हो जाती है। हालांकि इससे मिलने वाला अनुभव अमूल्य होता है। काम का रोमांच, तरह-तरह के लोगों से मिलना युवाओं की स्किल्स में बढ़ोत्तरी करता है, जो आगे नौकरी में बहुत काम आता है। विज्ञापनों पर रखें नजर इवेंट मैनेजमेंट, सर्वे या प्लेसमेंट एजेंसियां आमतौर पर जॉब पोर्टल्स और समाचार पत्रों में पार्ट टाइम जॉब्स के विज्ञापन देती हैं। पार्ट टाइम जॉब के लिए वाक-इन इंटरव्यू में सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। क्षमता व योग्यता देखते हुए यूथ को काम पर रखा जाता है। कुछ कंपनियां सीधे इन कामों के लिए कॉलेज कैंपस भी जाती हैं।
0 Comments