टीसीएस में 50 हजार हायरिंग देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस ने वित्तीय वर्ष 2013 के लिए 50,000 लोगों की नियुक्ति करने की घोषणा की है। इस बारे में टीसीएस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स के हेड अजय मुखर्जी कहते हैं कि इन नई नियुक्तियों में ट्रेनीज भी शामिल होंगे। उधर, टीसीएस के सीईओ और एमडी एन. चंद्रशेखरन का कहना है कि वर्तमान कर्मचारियों को आठ प्रतिशत का औसत इंक्रीमेंट देने का विचार है। उल्लेखनीय है कि टीसीएस ने अपने अब तक के इतिहास में वर्ष 2011-12 में सबसे अधिक 70,400 प्रोफेशनल्स की भर्ती की। मुखर्जी के मुताबिक हम अपने कर्मचारियों को अपने पास रोके रखने और नए कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए डिविडेंड्स भी प्रदान करते हैं। इससे एट्रीशन रेट को करीब 12 प्रतिशत कम करने में मदद मिली है। खास बात यह भी है कि टीसीएस के एम्प्लॉयी की औसत उम्र करीब 28 वर्ष है और 62.4 प्रतिशत वर्कफोर्स को तीन साल से अधिक का अनुभव है। इसमें करीब 31.6 प्रतिशत महिला प्रोफेशनल्स काम कर रही हैं।
0 Comments