मारुति रखेगी 1,900 एम्प्लॉयी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस साल करीब 1,900 नए कर्मचारियों की भर्ती करेगी। इनमें से करीब 900 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट डिवीजन के लिए होंगे। मारुति सुजुकी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर-एडमिनिस्ट्रेशन एस.वाई. सिद्दीकी के मुताबिक हमने इस साल पहले ही लगभग 200 कर्मचारियों की नियुक्ति कर ली है और अब 900 अतिरिक्त एम्प्लॉयी रखने जा रहे हैं। इसके अलावा 1,000 टेक्निकल स्टाफ को भी रखने की योजना है। सिद्दीकी ने यह भी कहा कि कंपनी निकट भविष्य में 25 करोड़ रुपये का निवेश करके वेब आधारित ट्रेनिंग एकेडमी भी स्थापित करने जा रही है। इसमें फंक्शनल और टेक्निकल के अतिरिक्त सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। यह एकेडमी देश भर के डीलर्स और सप्लॉयर्स से जुड़ी होगी। उल्लेखनीय है कि गुड़गांव और मानेसर के बाद मारुति गुजरात में अपना तीसरा प्लांट लगाने जा रही है। नए प्लांट को ध्यान में रखकर ही नई नियुक्तियां की जा रही हैं।
0 Comments